दमोह। मध्यप्रदेश के दमोह जिले में एक किशोरी ने जहर सेवन कर आत्महत्या कर ली। पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि देहात थाना क्षेत्र के ग्राम कोपरा में किशोरी संध्या ने कल घर में कीटनाशक दवा पीकर आत्महत्या कर ली। संध्या को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। किशोरी ने यह कदम तब उठाया जब उसकी बड़ी बहन की विवाह कार्यक्रम चल रहा था। पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कर आत्महत्या का पता लगा रही है।