मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना में पुलिस चौकी से चोरी होने की खबर सामने आई है, जिससे पुलिसकर्मियों की कार्यप्रणाली को लेकर सवाल उठ रहे हैं। मुरैना की पुलिस इतनी गहरी नींद में सो गए कि चोरों की धमक अपनी ही चौकी में नहीं सुनाई दी। बुधवार देर रात चोरों ने पुलिस चौकी में घुसकर मालखाने का ताला तोड़ दिया और दो राइफल के साथ 150 कारतूस चुरा ले गए। सुबह नींद खुली तो हथियार गायब देखकर सबके होश उड़ गए। अभी तक मामला दर्ज नहीं किया गया है। पुलिस चाहती है कि बगैर केस दर्ज किए ही आरोपी को ढूंढ़ा जाए  वरना बहुत किरकिरी होगी।घटना मुरैना जिले के दिमनी थाना के मिर्घान पुलिस चौकी की है। यहां पर चौकी इंचार्ज और दो सिपाही तैनात हैं। रात में तीनों सो गए। पहले से ताक में बैठे चोरों ने मालखाने का ताला तोड़ा और हाथ साफ करके भाग गए। सुबह चार बजे जब दोनों सिपाहियों की आंख खुली तो मालखाने का ताला टूटा मिला। जब अंदर जाकर देखा, तो दो राइफल गायब थीं। कुछ कारतूस जमीन पर पड़े थे। उन्हें देखकर सिपाहियों के होश उड़ गए। दोनों ने पुलिस चौकी प्रभारी और एडिशनल एसपी रायसिंह नरवरिया को सूचना दी गई। आनन-फानन में एसपी ललित शाक्यवार और पुलिस का अमला चौकी पर पुहंचा। छानबीन शुरू हुई। फिलहाल, पुलिस जांच की बात कह रही है।
पुलिस दूसरों की सुरक्षा का दावा करती है, जबकि वह खुद सो रही है। फिलहाल, इस घटना के बाद जिले की पुलिस की बहुत किरकिरी हो रही है। इस बदनामी से बचने के लिए पुलिस अब जांच की बात कहकर इस मामले को दबा रही है। सूत्रों का कहना है, ”पुलिस इस फिराक में है कि अगर चोरी हुईं बंदूकें बरामद हो जाती हैं, तो इस मामले पर पूरी तरह मिट्टी डाल दी जाए, जिससे बदनामी से बचा जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *