कटनी।  कटनी रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है। ये लोग गुजरात के सूरत से यहां आए हैं,इनके पास 14 किलोग्राम गोल्ड जिसकी कीमत तकरीबन 7 करोड़ रुपए हैं, जब्त किया गया है। तीनों को हिरासत में लेकर जीआरपी पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है। जब ये तीनों लोग ताप्ती गंगा एक्सप्रेस से स्टेशन पर उतरे तो इन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इन लोगों ने एक बैग में प्लास्टिक की पन्नी में गहने रखे थे, जिसकी कीमत तकरीबन 7 करोड़ रुपए है। कटनी रेलवे स्टेशन पर जीआरपी पुलिस स्टेशन के इंचार्ज आरके पटेल ने बताया कि ये तीन व्यक्ति रेलवे स्टेशन के मुख्य गेट पर संदिग्ध तरीके से रुक गए। जब हम उन्हें स्टेशन लेकर आए और उनका बैग चेक किया तो हमे उनके बैग में सोने की चेन, रिंग, इयरिंग औन अन्य गहने मिले।

 इस गहने का कुल वजन 14 किलोग्राम और बाजार भाव तकरीबन 7 करोड़ रुपए है। हालांकि इन तीनों के पास 5.5 करोड़ रुपए की ज्वेलरी के बिल हैं। इन तीनों ने बताया कि ये लोग गुजरात के सूरत से आ रहे हैं। तीनों की गिरफ्तारी के बाद जीआरपी के अधिकारियों ने जीएसटी और आयकर विभाग को भी इसकी जानकारी दे दी है। दोनों ही विभाग के अधिकारी इन तीनों से पूछताछ करने के लिए पुलिस स्टेशन पहुंच गए हैं। आरके पटेल ने कहा कि जांच के बाद इन तीनों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

पूछताछ के दौरान तीनों ही आरोपियों ने बताया कि वह गुजरात के सूरत के रहने वाले हैं और सर्राफा व्यापारी हैं। पुलिस ने तीनों के कागज चेक किए तो इन लोगों ने तकरीबन 5 करोड़ रुपए की ज्वेलरी के कागज दिखाए। आरोपियों के नाम पल्लव पटेल, धवल कुमार और अजय कुमार है। घटना की जानकारी मिलने के बाद इसमामले की जांच शुरू हो गई है। जीएसटी और आयकर विभाग के अधिकारी इन लोगों के कागजों की जांच कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *