ग्वालियर। ग्वालियर में एक लड़की ने घर से 500 मीटर दूर एक अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से कूदकर सुसाइड कर ली। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। लड़की घर से दोस्त से मिलने की बात कहकर निकली थी।
घटना मंगलवार दोपहर गोला का मंदिर ओम साईं अपार्टमेंट की है। लड़की की पहचान शहर के वायू नगर निवासी 32 वर्षीय ज्योति चंदोलिया के रूप में हुई। परिजन का कहना था कि बेटी डिप्रेशन में थी और इलाज चल रहा था। दोपहर में अपार्टमेंट की चौथी मंजिल की छत की मुढ़ेल पर लड़की खड़ी दिखाई दी। लोगों ने उसे आवाज लगाई, लेकिन उससे पहले ही उसने छलांग लगा दी। नीचे सड़क पर वह कनपटी के बल गिरी और उसकी मौत हो गई। मौके पर पर्स मिला। कुछ ही देर में ज्योति का पिता और बहन वहां आ पहुंची।
पिता ओमप्रकाश ने पुलिस को बताया कि ज्योति की शादी नहीं हुई थी। वह मानसिक रूप से थोड़ी परेशान थी। वह डिप्रेशन में क्यों थी, यह खुलासा परिवार ने नहीं किया है।
पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो अपार्टमेंट में लगे एक कैमरे में ज्योति को सुसाइड करते देखे गया। वह अकेले पैदल आते हुए दिख रही है। यहां बिना किसी से बात किए अपार्टमेंट में चली जाती है। इसके बाद वह गिरती हुई दिख रही है। परिजन ने बताया कि वह घर पर किसी दोस्त से मिलने जाने की कहकर निकली थी। उन्हें लगा कुछ देर में आ जाएगी, लेकिन जब पुलिस ने फोन कर सूचना दी तो घटना का पता लगा।