नई दिल्‍ली। पूरी दुनिया आज कोरोना वायरस से जूझ रही है। कोरोना के बीच अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को सेलीब्रेट किया है। योग दिवस के मौके पर आज से पूरे देश में 18+ वालों को मुफ्त वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पीएम मोदी के ऐलान के अनुसार आज से वैक्सीनेशन अभियान की गति को तेज किया जा रहा है। पहले ही दिन देश ने टीका लगाने का रिकॉर्ड बना लिया है। केंद्र सरकार के आंकड़ों के अनुसार अभी तक आज कोरोना वैक्सीन की 69 लाख से ज्यादा डोज लगाई जा चुकी हैं। मंत्रालय के अनुसार 21 जून को नई वैक्सीन नीति लागू होने के पहले ही दिन 69 लाख से ज्यादा लोगों को टीके की खुराक दी गई।

  वहीं, राज्यों में टीकाकरण की बात करें तो मध्यप्रदेश सबसे ऊपर है। राज्य में अब तक आठ लाख से अधिक लोगों को कोरोना टीका लगाया जा चुका है। दूसरे स्थान पर कर्नाटक है जहां करीब छह लाख टीके लगाए गए हैं। वहीं, तीसरे स्थान पर उत्तर प्रदेश है। यहां आज चार लाख से अधिक लोगों को कोरोना रोधी टीके की खुराक लगाई गई है। टीकाकरण की रफ्तार बढ़ने के पीछे प्रधानमंत्री के उस फैसले को भी बड़ी वजह बताया जा रहा है जिसके तहत उन्होंने एलान किया था कि 21 जून से वैक्सीन लगाने की पूरी जिम्मेदारी केंद्र की होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात जून को कहा था कि 21 जून से 18 वर्ष से ऊपर की उम्र के सभी नागरिकों के लिए केंद्र सरकार राज्यों को मुफ्त टीका देगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *