दतिया। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दतिया जिले के एक दिवसीय प्रवास के दौरान ग्राम परासरी पहुंचे। यहां वे सबसे सिद्धपीठ पीतांबरा मंदिर पहुंचे। यहां पीतांबरा मंदिर में सपत्नीक पूजा-अर्चना की। इसके बाद प्रदेश स्तरीय कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान का शुभारंभ कार्यक्रम में भाग लिया। प्रदेश में पहले दिन 7 हजार सेंटर पर 10 लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इसमें 35 हजार कर्मचारियों को लगाया गया है।
आज 21 जून को योग दिवस के अवसर पर दतिया जनपद पंचायत के ग्राम परासरी में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रदेश स्तरीय टीकाकरण महाअभियान का शुभारंभ कियो। इस मौके पर प्रदेश के गृह, जेल, संसदीय कार्य, विधि एवं विधायी कार्य विभाग के मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र मौजूद थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि टीकाकरण महाअभियान के तहत् टीकाकरण केन्द्रों पर पहुंचकर कोरोना से बचाव के लिए टीका अवश्य लगवायें और लोगों को भी प्रेरित करें। किसी भी के प्रकार के बहकावे में न आए।