बीजिंग। यहां टॉप यूनिवर्सिटी को जबरदस्त विवादों का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल इस यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए कुछ विज्ञापनों को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया था लेकिन इस विज्ञापन पर बवाल हो गया और कई लोगों ने कहा कि ये यूनिवर्सिटी महिलाओं को ऑब्जेक्टिफाई कर रही है। नानजिंग यूनिवर्सिटी ने कुछ दिनों पहले ही इस विज्ञापन को चीन की मशहूर सोशल मीडिया एप वाईबू पर डाला था। इस विज्ञापन में छह स्टूडेंट्स को दिखाया गया था। ये सभी छात्र-छात्राएं इसी यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे हैं। इन स्टूडेंट्स के हाथ में एक साइन बोर्ड को देखा जा सकता है और ये इस यूनिवर्सिटी के अलग-अलग हिस्सों में खड़े नजर आए थे। इन सभी फोटोज में दो तस्वीरें ऐसी थीं जिन्हें देखकर सोशल मीडिया पर लोग सबसे ज्यादा भड़के हुए थे।
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुातबिक नानजिंग यूनिवर्सिटी ने चीन के नेशनल कॉलेज एंट्रेंस टेस्ट के पहले दिन इस विज्ञापन को वीबो पर पोस्ट किया। विज्ञापन में यूनिवर्सिटी कैंपस के ही 6 स्टूडेंट्स को अलग-अलग प्लेकाड्र्स के साथ दिखाया गया है। ये बैनर छात्रों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए पकड़ाए गए थे। हालांकि पोस्टर्स पर जो कुछ लिखा था, उसे लेकर यूनिवर्सिटी की भरपूर आलोचना हो रही है। लोगों ने इस बात पर आपत्ति जताई है कि जान-बूझकर यूनिवर्सिटी ने लड़कियों को ऑब्जेक्टिफाई किया है, जो बैनर्स लडक़ों के हाथ में पकड़ाए गए हैं, उस पर कोई भी ऐसी अश्लील बात नहीं लिखी हुई है, जबकि लड़कियों को दिए गए बैनर्स पर द्विअर्थी चीजें लिखी हैं।