नई दिल्ली। आज तेल कंपनियों ने फिर आम आदमी को झटका दिया है। संडे को फिर से पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ा दिए गए हैं। आज पूरे देश में पेट्रोल के दाम में 26-27 पैसे प्रति लीटर और डीजल के दाम में 29-31 पैसे प्रति लीटर तक इजाफा हुआ है। मालूम हो कि नई कीमतें हर रोज सुबह 6 बजे जारी की जाती हैं। इससे पहले शुक्रवार को तेल के दाम बढ़े थे। आपको बता दें कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजे आने के बाद से 20 बार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ चुके हैं, जिसमें 16 बार अकेले मई महीने में बढ़े थे। लगातार बढ़ रहे दामों के कारण पेट्रोल अब तक 4.71 रुपये और डीजल 5.17 रुपये महंगा हो चुका है।
आपके शहर में पेट्रोल और डीजल का क्या दाम है इसे आप अपने मोबाइल के जरिए जान सकते हैं। या तो पहले आप IOC का ऐप डाउनलोड कर लें या फिर आप अपने मोबाइल में RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजें, आपको SMS पर सारी जानकारी मिल जाएगी। मालूम हो कि हर शहर का RSP नंबर अलग-अलग होगा जिसे आप IOC की वेबसाइट से पता कर सकते हैं।