असम सरकार ने कोवैक्सीन टीके की किल्लत के चलते इसकी पहली खुराक देनी बंद कर दी है और अब उन 1.50 लाख लोगों को प्राथमिकता प्रदान करेगी, जिन्हें इस टीके की दूसरी खुराक लेनी है. राज्य के एक मंत्री ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री केशव महंत ने कहा कि राज्य में कोवैक्सीन टीकों का स्टॉक फिलहाल 20 हजार है और अगले कुछ दिन में हमें 50 हजार खुराकें और मिलेंगी.
उन्होंने कहा कि उन लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है जिन्हें इस टीके की दूसरी खुराक लेनी है क्योंकि दूसरी खुराक लेने की मियाद को 28 से बढ़ाकर 42 कर दिया गया है और उन्हें तय समयसीमा के भीतर टीका लग जाएगा. मंत्री ने कहा कि शुक्रवार तक राज्य को 15 हजार और खुराकें मिली हैं. महंत ने कहा कि असम में कोविशील्ड टीके की 3.20 लाख खुराकें उपलब्ध हैं और टीकाकरण तय कार्यक्रम के अनुसार चलता रहेगा.
देश में 17.2 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन की कम से कम एक डोज लग चुकी है. इस मामले में हम अमेरिका से आगे निकल चुके हैं. सरकार ने यह जानकारी दी है. उसने यह भी कहा है कोरोना की दूसरी लहर कमजोर पड़ती दिख रही है. 7 मई को पीक के मुकाबले डेली केस में 68 फीसदी की कमी आई है. 66 फीसदी मामले 5 राज्यों से आ रहे हैं. बाकी के 33 फीसदी मामले 31 राज्यों से आ रहे हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि अभी देश के 377 जिलों में पॉजिटिविटी रेट 5 फीसदी है. ऐसे जिलों की संख्या लगातार घट रही है जहां रोजाना औसत मामले 100 से ज्यादा हैं.257 जिलों ने 100 से ज्यादा डेली केस दर्ज किए हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,32,000 के करीब मामले आए हैं. पिछले 8 दिनों से कोरोना के मामले 2 लाख से भी कम आ रहे हैं. मंत्रालय के अनुसार 18-44 साल की उम्र के 2,40,54,868 लोगों को टीके की पहली और 86,568 लोगों को डोज दी गईं। इसी तरह 45-60 साल उम्र के 6,85,51,044 को पहली और 1,10,74,273 को दोनों डोज दी जा चुकी हैं.