भोपाल। मध्य प्रदेश में जूनियर डॉक्टर्स के सामूहिक इस्तीफे के बाद अब सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर्स और मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन ने भी काम बंद कर दिया है। प्रदेश भर में सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर की संख्या लगभग एक हजार के करीब है। सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर्स और मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन के साथ सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर्स के काम छोड़ देने से प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्थाएं गड़बड़ा सकती हैं।मेडिकल टीचर एशोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि छात्रों के गुरु होने के नाते प्रदेश के पूरे मेडिकल टीचर उनके साथ खड़े हैं। वर्तमान में जो परिस्थितियां बनी है उसके लिए सरकार दोषी है। आपको बता दें कि अपनी 6 सूत्रियों मांगों को लेकर प्रदेश के जूनियर डॉक्टर्स 4 दिन ह़ड़ताल पर थे। मांगे न माने जाने के बाद गुरुवार को जूडा ने प्रदेश भर में इस्तीफा दे दिया।