इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में शुक्रवार तडके सनसनीखेज वारदात में दो भाइयों को सोते में चाकू, डंडे व पत्थरों से हमला कर मार डाला गया। जमीन पर चद्दर ठोक कर कब्जे के विवाद को लेकर हुए इस हमले में मृतकों की माँ भी गम्भीर घायल हुई है।
मृतकों के नाम नईम 22 वर्ष व छोटू 19 एवं घायल माँ का नाम खुर्शीद बी बताया गया है। वारदात आज तड़के करीब 4 से साढ़े चार बजे के बीच की बताई जा रही है। आरोपी मृतकों के सामने ही रहने वाले परिवार के होने की बात सामने आ रही है जो वारदात के बाद से फरार है।
बताते हैं कि खाली पड़े प्लाट पर टीन शेड (चद्दर) लगाने को लेकर कल हुए विवाद के चलते यह हत्या की गई। हमला आज तड़के उस समय किया गया जब यह सभी सो रहे थे।
वारदात चंदन नगर थाना क्षेत्र में ग्रीन पार्क कालोनी के गणगौर घाट झोपड़ पट्टी की है। सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुँच गए। आरोपियों की तलाश की जा रही है।