CBSE, हरियाणा और CISCE के बाद अब MP Board भी 12वीं की परीक्षाओं के संबंध में बड़ा फैसला लिया है। कयास लगाये जा रहै थे कि MP Board जल्द ही 12वीं की परीक्षाओं के कैंसिल होने के संबंध में घोषणा कर सकता है। हालांकि इस संबंध में बोर्ड की तरफ से अभी कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा है कि MP Board की 12वीं की परीक्षा को लेकर बुधवार को निर्णय लिया जाएगा। और उम्मीद के मुताबीक इस मीटिंग में कोविड़ वायरस के संक्रमण के चलते MP Board 12वीं की परीक्षाएं रद्द की गई है।
इससे पहले बीते दिन यानी कि 1 जून को केंद्र सरकार ने CBSE 12वीं की परीक्षाएं संक्रमण की स्थिति को देखते हुए कैंसिल कर दी थीं। इसके साथ ही केंद्र सरकार ने कहा कि अब राज्यों के पास भी 12वीं परीक्षा रद्द करने का विकल्प होगा।। हालांकि 12वीं परीक्षा रद्द किए जाने को लेकर राज्यों पर कोई बाध्यता नहीं होगी। इसके बाद ही संभावना जताई जा रही है कि परीक्षाएं आयोजित रद्द कर दी जाएंगी।
MP Board की तरफ से 10वीं की परीक्षाएं 30 अप्रैल से, जबकि 12वीं की परीक्षाएं 01 मई से आयोजित की जानी थीं, लेकिन बढ़ते कोरोना संक्रमण की वजह से बोर्ड ने पहले 10वीं परीक्षाओं को कैंसिल कर दिया था। इसके बाद बीते दिन यानी कि PM मोदी की बैठक में CBSE की 12वीं की परीक्षाएं कैंसिल होने के बाद अन्य कुछ राज्यों ने भी बारहवीं की परीक्षाएं कैंसिल कर दी हैं। वहीं इन राज्य से इतर कुछ ऐसे भी हैं, जो 10वीं और 12वीं परीक्षाएं आयोजित करने जा रहे हैं। इसके तहत हाल ही में गुजरात बोर्ड ने कक्षा 10 और कक्षा 12 की लंबित बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन के लिए नई डेटशीट जारी की है। गुजरात सेकेंड्री एण्ड हायर एजुकेशन बोर्ड (जीएसईबी) द्वारा सेंकेंड्री और सीनियर सेकेंड्री परीक्षाओं के लिए जारी नये टाईम-टेबल के अनुसार दोनो की कक्षाओं के लिए बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 1 जुलाई से 10 जुलाई के बीच किया जाएगा।