ग्वालियर। मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले की गोहद थाना पुलिस ने राधे-राधे गैंग के मुख्य सरगना सहित तीन आरोपियों को पकडा है। यह हथियारबंद बदमाश गोहद क्षेत्र के शेरपुर गांव के पास डकैती की योजना बना रहे थे। कल रात्रि को पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है।
भिण्ड जिले के गोहद के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) नरेंद्र सोलंकी ने आज यहां बताया कि मुखबिर से कल देर रात्रि को सूचना मिली थी कि कुख्यात राधे-राधे गैंग के बदमाश डकैती की योजना बना रहे हैं। मुखबिर कि सूचना पर बदमाशों की घेराबंदी की और गैंग का सरगना उदयवीर सिंह गुर्जर, राहुल सिंह गुर्जर और भोला सिंह गुर्जर ग्वालियर को गिरफ्तार कर लिया। इस गैंग के अन्य सदस्य अनुज राजावत, कौशल गुर्जर और भूरा गुर्जर ने पुलिस पर फायरिंग कर भाग गए।
पुलिस ने बताया कि यह बदमाश अपने शौक पूरे करने के लिए लूट की वारदात को अंजाम देते थे। इन्होंने अपने गैंग का राधे-राधे नाम रखा था। जिससे कोई साथी यदि पकड़ जाता है तो वे सोशल मीडिया पर राधे-राधे लिख देते थे जिससे सभी साथी सतर्क हो जाते है और अपने मोबाइल बंद कर लेते हैं। इस गैंग के सदस्यों पर ग्वालियर, दतिया, भिण्ड व मुरैना में अपराध पंजीबद्ध है। इस गैंग का सरगना उदय वीर गुर्जर है जिस पर 21 अपराध दर्ज है। इसी तरह से राहुल गुर्जर पर आठ व भोला पर पांच अपराध दर्ज है। यह बदमाश फिल्मी स्टाइल में लूट करते थे। वे लूट की वारदात के बाद अच्छे कपड़े खरीदते थे अच्छे होटल व रेस्टोरेंट में खाना खाते थे। इन्हें पिस्टल व अन्य हथियार खरीदने का भी शौक है। इस पर भी लूट का पैसा खर्च करते थे। पकड़े गए तीनों बदमाशों से तीन कट्टे 315 बोर के तीन जिंदा कारतूस, बोलेट मोटरसाइकिल व शिफ्ट कार मिली।
यह बदमाश ने लूट का वाहन जब तक चलाते थे कि उनका शौक पूरा हो जाए। इसके बाद नई लूट करते थे। बदमाशों ने पुलिस को यह भी बताया कि 8 मार्च को गोहद थाना क्षेत्र से उन्होंने शिफ्ट कार को कट्टे की दम पर लूटा था। इसी तरह भिण्ड जिले के एंडोरी थाना क्षेत्र में चकचंदोखर के पंचायत सचिव से 20 मई को बाइक लूट की वारदात को अंजाम दिया था। यह दोनों वाहन पुलिस ने बदमाशों से जब्त कर लिए।