भोपाल। हम सब ने अपनी जनता के साथ और क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के साथ मिलकर जो प्रयास किया है, आज प्रदेश में उसके परिणाम आ रहे हैं। यह बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मंगलवर को मंत्री समूह को वर्चुअली संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि कोरोना को लॉक करने में आपकी भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण है। अनलॉक के दौरान यदि कोविड अनुकूल व्यवहार नहीं अपनाया तो संकट बढ सकता है। सीएम ने कहा कि हमारी पूरी कोशिश होगी की दुनिया चलने दें, धीरे-धीरे अनलॉक करते हुए बिजनेस व्यापार भी चले और कोरोना को भी हम नियंत्रित रख पाए, इसमें लीड रोल हम सभी का है।
गाइडलाइन का पालन करवाना आपका काम : सीएम
मंत्री समूह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं आपसे आग्रह कर रहा हूं कि अपने जिलों में अनलॉक की प्रक्रिया में कोविड की गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित करवाने का काम आपका है। दुकानदार क्या करें? ग्राहक क्या करें? दुकानें कैसे खुलें? यह सब आप तय करें। सड़कों पर भीड़ न निकले, छ: से ज्यादा लोग इकट्ठे न हो। कोविड नियमों का पालन, मास्क, दूरी का पालन होना चाहिए।
‘प्रभार के जिलों में करें दौरा, मैं भी करूंगा’
मंत्रियों से वर्चुअली जुड़े सीएम ने कहा कि मुझे लगता है कि आपके प्रभार के जिलों में आपको दौरा कराना पड़ेगा। आप वहां एजुकेट करने वाली क्राइसिस कमेटी ग्रुप को संबोधित करे। नीचे तक पंचायतों में बात करें। विधायकों को जैसे आपने विधानसभा में लीड रोल दिया था, उन्हें लीड करने के लिए कहें। उनके साथ पूरे काइसेस मैनेजमेंट ग्रुप के लोगों को भी जोडेÞ, सांसदगणों से बात करें। अधिकारियों को निर्देश दें जनता में सीधे आपका संदेश पहुंचे। क्योंकि जिम्मेदारी हम सबकी बड़ी है। आप सबको दौरे करने पड़ेंगे। उसकी योजना आज ही बना लीजिए और बिना भीड़ के वर्चुअली भी काम करें। जैसे मैं संभाग केन्द्रों में जाकर बैठ आया तो उसका अलग असर हुआ। ऐसे आप जिला केन्द्रों पर बैठें उसका अलग असर होगा। मैं भी कुछ स्थानों पर जाऊंगा।