जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर से दिल दहला देने वाली तस्वीर सामने आई है, जहां दबंगों ने एक दलित युवक और उसके दोस्त के साथ दरिदंगी की सारी हदें पार की गई। दलित युवक को प्यार करने की ऐसी भयानक सजा दी गई कि रुंह कांप जाए। दरअसल, दलित युवक ने अपनी गर्लफ्रैंड को मोबाइल गिफ्ट किया था। इससे नाराज दंबगों ने उसे सबक सिखाने के लिए पहले उसके बाल काट दिए और बाद में उसे जूतों की माला पहनाई और पूरे गांव में घुमाया। घटना का वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने आरोपियों पर मामला दर्ज कर जेल भेज दिया।मानवता को शर्मसार करने वाली यह घटना जबलपुर से 30 किलोमीटर दूर चरगंवा के दामन खमरिया गांव की है, जहां 22 मई को गांव के दबंगों ने दलित युवक और उसके भाई को घर से बुलाकर इस घटना को अंजाम दिया था। पीड़ित राजकुमार डहरिया दंबगों की बहन से प्यार करता था। एक दूसरे से बात करने के लिए पीड़ित युवक ने लड़की को मोबाइल गिफ्ट किया। दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला शुरू हो गया। लेकिन एक दिन लड़की के घरवालों को इस बात की जानकारी हो गई। उसके बाद लोगों ने युवक को सबक सिखाने के लिए राजकुमार और उसके भाई महेंद्र डहेरिया को घर पर बुलाया। वहां दबंगों ने राजकुमार और महेंद्र के साथ जमकर मारपीट की और उनके सिर के बाल काट दिए और उनके गले में जूते चप्पलों की माला पहनाकर गांव में घुमाया। साथ ही उनसे थूक भी चटवाया है। इस सारी घिनौनी घटना का दबंगों ने वीडियो बनाया और इसे अब सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। पुलिस को घटना के बारे में 27 मई को जानकारी मिली थी। पुलिस ने पीड़ित युवकों की शिकायत पर पवन यादव, शिवकुमार यादव, नन्हेलाल यादव और घनश्याम यादव पर अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एक्ट और विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया है।