भोपाल। पूर्व सीएम कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा है। ट्वीट करते हुए उन्होंने कहा है कि शिवराज सरकार की सारी योजनाएं काग़ज़ी, दिखावटी हैं। जनता को इसका कोई लाभ नहीं मिलता है? शिवराज सरकार की नींद भी हमेशा देर से ही खुलती है और आग लगने के बाद ये कुआं खोदने की बात करते हैं?
कमलनाथ ने लिखा है कि कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए प्रदेश में ऑक्सीजन के उत्पादन-आपूर्ति की कोई व्यवस्था नहीं की और जब हज़ारों लोगों की मौत हो गई, तब नींद से जागे और ऑक्सीजन प्लांट लगाने की घोषणा करने लगे? प्रदेश में इलाज-बेड के अभाव में हज़ारों लोगों की मौत के बाद बेड बढ़ाने की बात करने लगे ? रेमड़ेसिविर इंजेक्शन की कोई व्यवस्था नहीं की, जब इसकी कमी से हज़ारों लोगों की जाने गई तो व्यवस्था की बात करने लगे? जब लोगों की जान बचाना थी, बच्चों को बेसहारा होने से रोकना था, तब सोये रहे और बाद में वास्तविक पीड़ितों को लाभ नहीं मिलने वाली काग़ज़ी योजनाओं की घोषणा कर दी? यही हालत वैक्सीन की भी है ? और अब जब पिछले 3 माह से जनता अस्पतालों की लूट-खसोट का शिकार होती रही, लूटती रही, मदद की गुहार लगाती रही, तब भी सोए रहे और अब जब कोरोना के आंकड़े कम हो रहे हैं। अस्पताल खाली हो रहे हैं। तो सरकार को अस्पतालों के लिए इलाज की गाइडलाइन जारी करने की याद आई। बेड-इलाज के नए रेट तय किये गए? इसी से समझा जा सकता है इस सरकार को जनता से कोई लेना-देना नहीं है?