इंदौर। इंदौर में रविवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां बाणगंगा थाना क्षेत्र में एक कंटेनर चालक ने युवती को टक्कर मार दी। हादसे में युवती का पैर कट गया। युवती का पैर कंटेनर में जा फंसा था और 20 फीट तक चालक उसे घसीटते ले गया। घायल युवती ने फोन लगाकर पिता को जानकारी दी। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन पैर नहीं जुड़ सका है।

बाणगंगा थाना टीआई राजेंद्र सोनी के मुताबिक, न्यू गौरीनगर निवासी 28 वर्षीय कीर्ति गांधीनगर स्थित सन फॉर्मा दवा कंपनी में जॉब करती है। शुक्रवार शाम करीब सवा 6 बजे वह योहानन के साथ स्कूटर से घर आ रही थी। जैसे ही लवकुश चौराहा से एमआर-10 की तरफ बढ़ी तो पीछे से आ रहे कंटेनर (एमपी 09एचएच 9262) ने टक्कर मार दी। योहानन तो बायीं तरफ गिर गई लेकिन कीर्ति का दायां पैर कंटेनर के अगले पहिए में फंस गया। लगभग 20 फीट तक घसीटते हुए ले गया। 

कंटेनर 22 पहिए का था। राहगीरों ने कंटेनर चालक को रोका जब तक कीर्ति का दायां पैर घुटने के नीचे से कट कर अलग हो चुका था। पिता ने बताया कि हादसे के बाद भी कीर्ति ने हौसला नहीं खोया। मुझे कॉल कर कहा कि मेरा एक्सीडेंट हो गया है। आप अस्पताल आ जाइए। योहानन कीर्ति और उसका कटा पैर राहगीर अस्पताल ले आए। डॉक्टरों को घुटने का ऊपरी हिस्सा काटने का निर्णय लेना ही पड़ा। पुलिस ने कंटेनर को जब्त कर लिया है। पुलिस फरार चालक की तलाश में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *