भोपाल।कोलार इलाके में रहने वाली एक महिला ने पांच साल पहले देवर के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी थी। हत्या के बाद दोनों ने शव घर में ही गड्ढा खोदकर गाड़ दिया था। पांच साल बाद उसी महिला ने पड़ोसी और बेटे के साथ मिलकर देवर की हत्या कर दी। देवर का शव शुक्रवार की सुबह कलिया सोत नदी के किनारे बरामद हुआ था, जिसे कुत्ते और सुअरों ने बुरी तरह से नोंच खाया था। हालांकि पुलिस इस दोहरे हत्याकांड को लेकर शुरू से ही चुप्पी साधे हुए है। पुलिस का कहना है कि मेडिकोलीगल और डीएनए टेस्ट रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा कि घर से बरामद हुआ कंकाल किसका है। इस बारे में वरिष्ठ अधिकारी रविवार को बड़ा खुलासा कर सकते हैं। जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे अमरनाथ कॉलोनी के पास मैदान में एक युवक की लाश पड़ी मिली थी, जिसे आवारा कुत्ते और सुअरों ने बुरी तरह से नोंच खाया था। मृतक की पहचान दामखेड़ा ए-सेक्टर निवासी मोहन मीना (26) के रूप में हुई थी। वह पुताई का काम करता था और अपनी भाभी उर्मिला मीना (40) के साथ रहता था। पुलिस ने मृतक की भाभी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बेटे और पड़ोसी राजेश के साथ मिलकर मोहन की हथौड़ी और डंडा मारकर हत्या करने तथा लाश को घर से करीब पांच सौ मीटर दूर ले जाकर फेंकना बताया था। शार्ट पीएम रिपोर्ट में हत्या का खुलासा होने के बाद पुलिस ने तीनों के खिलाफ हत्या करने और साक्ष्य छिपाने का केस दर्ज किया था।
पांच साल पहले की थी पति की हत्या, घर में ही दफनाया
हत्या के आरोप में पुलिस ने उर्मिला को हिरासत में लिया। पति रणदीप मीना के बारे में पूछताछ करने पर बताया कि वह पिछले पांच साल से घर नहीं लौटा है। पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो उसने देवर मोहन के साथ मिलकर पति की हत्या करने और उसके शव को घर के अंदर ही गड्ढा खोदकर दफन करना बताया। शनिवार को पुलिस टीम ने घर की खुदाई करवाई तो करीब पांच फीट गहरे गड्ढे से मानव कंकाल के अवशेष मिले। पुलिस ने इन अवशेषों को समेट कर फोरेंसिक जांच के लिए हमीदिया अस्पताल भेज दिया। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि कंकाल महिला के पति का है अथवा किसी अन्य व्यक्ति का।
बेटी पर डाली बुरी नजर तो देवर को भी मार डाला
पुलिस सूत्रों का कहना है कि मोहन की शादी हो चुकी है, लेकिन उसकी पत्नी काफी दिनों से अपने मायके में रह रही है। इस दौरान मोहन अपनी भतीजी पर बुरी नजर रखने लगा। भाभी ने उसे कई बार समझाईश दी, लेकिन उसकी हरकतें बंद नहीं हुई। इस पर भाभी ने अपने बेटे और पड़ोसी के साथ मिलकर गुरुवार-शुक्रवार की देर रात उसकी हत्या कर दी और लाश को घर से दूर ले जाकर फेंक दिया। सुबह एक स्थानीय रहवासी मार्निंग वॉक पर निकले तो उनकी नजर सुअर और कुत्तों के झुंड पर पड़ी। पास जाकर देखा तो मोहन का शव पड़ा हुआ था।
वर्जन
कंकाल का कराया जाएगा डीएनए टेस्ट
महिला के घर से बरामद हुआ नर कंकाल किसका है, इसकी पुष्टि के लिए मेडिकोलीगल के साथ ही डीएनए टेस्ट भी कराया जाएगा। आरोपियों से पूछताछ और अन्य साक्ष्यों के आधार पर कंकाल किसका है, इसका खुलासा हो पाएगा।
इरशाद वली, डीआईजी भोपाल