नई दिल्ली। अगर आप हर महीने के रिचार्ज से छुटकारा पाकर लंबी वैलिडिटी वाले प्लान की खोज में जुटे हुए हैं तो, ये खबर आपके लिए काम की हो सकती है। क्योंकि आज हम आपके लिए 56 दिन की वैलिडिटी वाला शानदार प्लान्स लेकर आये है,जिसमें हाई स्पीड डेटा के साथ ही अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग की सुविधा भी मिल रही है। तो आईये जानते हैं इन प्लान्स के बारे में विस्तार से।
रिलायंस जियो का 444 रुपये वाला प्लान
जियो का 444 रुपये वाला प्लान 56 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में ग्राहकों को रोजाना 2 GB डेटा मिलता है। इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ ही हर दिन 100 SMS की सुविधा भी दी जा रही है। जियो यूजर्स कुल 112 GB डेटा का लाभ उठा सकते हैं। इतना ही नहीं कंपनी की तरफ से Jio Apps का फ्री में सब्सक्रिप्शन भी उपलब्ध करवाया जा रहा है।
Airtel का 399 रुपये वाला प्लान
एयरटेल का 399 रुपये वाला प्लान 56 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में ग्राहकों को हर दिन 1.5GB डेटा ऑफर किया जा रहा है। इसके आलावा लोगों को बातचीत करने के लिए हर नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री वॉइस कॉल दिया जा रहा है। इतना ही नहीं 30 दिनों तक के लिए ऐमजॉन प्राइम विडियो सब्सक्रिप्शन फ्री में मिल रहा है। रोजाना 100 SMS के साथ ही विंक म्यूजिक और एयरटेल एक्सट्रीम प्रीमियम का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।
Vodafone का 449 रुपये वाला प्लान
वोडाफोन के इस प्लान में कंपनी ग्राहकों को रोजाना 4GB हाई स्पीड डेटा उपलब्ध करवा रही है। प्लान की खासियत है कि सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ ही Binge All Night Offer की सुविधा भी दी जा रही है। यानी यूजर्स 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं। वोडाफोन का ये प्लान 56 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में हर दिन 100 फ्री एसएमएस के साथ ही Weekend Data Rollover की सुविधा भी दी जा रही है। अगर अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो प्लान के सब्सक्राइबर्स को Vi Movies & TV ऐप का भी फ्री ऐक्सेस मिलता है।