भोपाल. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ एक बार विवादों में आ गए हैं. कमलनाथ ने आज शुक्रवार को कहा कि आज भारत महान नहीं बल्कि बदनाम देश है. सब देशों ने रोक लगाई है कि भारत के लोग नहीं आ सकते. भारतीय जनता पार्टी ने इस बयान पर कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा है.
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि आज भारत महान नहीं बल्कि बदनाम देश है. सब देशों ने रोक लगाई है कि भारत के लोग नहीं आ सकते. पूरा विश्व भारत की ओर देख रहा है. अमेरिका में लोग इंडियन टैक्सी में बैठना भी पसंद नहीं करते हैं.
सोनिया गांधी दें जवाबः CM शिवराज
कमलनाथ के इस बयान के बाद राज्य में राजनीति गरमा गई है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पलटवार करते हुए कहा कि सोनिया गांधी को जवाब देना चाहिए. क्या आप कमलनाथ के बयान से सहमत हो? सत्ता जाने के बाद लगता है कमलनाथ ने मानसिक संतुलन खो दिया है. उन्होंने आगे कहा कि कमलनाथ ने इसी धरती पर जन्म लिया और कह रहे हैं कि भारत बदनाम है. पंडित जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी क्या वे ऐसी कांग्रेस चाहते थे.
छत्तीसगढ़ के बीजेपी नेता बृजमोहन अग्रवाल ने कमलनाथ के बयान पर कहा कि राहुल गांधी हों या कमलनाथ हों वे भारत में पैदा हुए हैं और इसी देश को बदनाम कर रहे हैं. जिस देश को वे बदनाम कर रहे हैं क्या वे इसे छोड़कर रहने के लिए दूसरे देश में जाएंगे?
पहले कहा था-भारत की पहचान हो गई ‘इंडियन कोरोना’
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने पिछले शुक्रवार (21 मई) को एक वर्चुअल प्रेस वार्ता के दौरान कहा था कि दुनियाभर में देश की पहचान इंडियन कोरोना के नाम से बन गई है। इसकी शुरुआत चीनी कोरोना से हुई थी। अब यह भारतीय वेरिएंट कोरोना है। आज, भारत के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री कोविड-19 के भारतीय संस्करण से डरते हैं। हमारे वैज्ञानिक इसे भारतीय संस्करण कह रहे हैं। सिर्फ भाजपा के सलाहकार ही नहीं मान रहे। कमलनाथ ने कहा था कि मैंने खुद गणना की है, अखबारों में 26 जिलों की जानकारी थी और बाकी जिलों से जानकारी जुटाई। मार्च और अप्रैल में दाहगृहों में एक लाख 27 हजार शव पहुंचे थे। मेरे हिसाब से इनमें से 80 फीसदी लोगों की मौत कोविड की वजह से हुई थी।
पूजा-अर्चना करने के लिए मैहर आए थे पूर्व CM
कमलनाथ आज मां शारदा की पूजा-अर्चना करने के लिए मैहर आए थे. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इंडियन कोविड वाले अपने बयान पर भी उन्होंने सफाई दी. उन्होंने कहा कि मैंने नहीं कहा कि इंडियन कोविड है बल्कि केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दिए गए एफिडेविड में इस बात का जिक्र किया है.