इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में कोरोना के 577 नए संक्रमित सामने आने के साथ ही उपचार के दौरान चार कोरोना संक्रमितों की मौत भी दर्ज की गई है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार कल यहाँ प्राप्त 8,537 कोरोना रिपोर्ट में 6.75 फीसदी की दर से संक्रमित सामने आए है। कल 1,895 कोरोना रोगियों को स्वस्थ करार दिया गया है। वर्तमान में जिले में एक्टिव केस की संख्या 7162 रह गई है। जिले में अब तक जांचे गए कुल 14,30,353 संदेहियों के सैम्पल में 1,47,922 संक्रमित सामने आ चुके है। उपचार के बाद इनमें से 1,39,433 को स्वस्थ करार दिया गया, है जबकि अब तक कुल 1,327 संक्रमितों की मृत्यु जिले में दर्ज को जा चुकी है। पिछले चार दिनों से कोरोना रोगियों के आंकड़ों में सकारात्मक सुधार दर्ज किया जा रहा है।