भोपाल। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज आरोप लगाते हुए कहा कि किसान पिछले छह माह से न्याय की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन केंद्र सरकार उन्हें न्याय देने की बजाए उनका दमन कर रही है। कमलनाथ ने ट्वीट के माध्यम से कहा कि हमारे किसान भाई अपने हकÞ की मांग और तीन ”काले कानूनों” के विरोध में आंदोलन 6 माह से कर रहे हैं। इतिहास में पहली बार है कि देश का अन्नदाता अपने हक के लिये इतने लंबे समय तक सड़कों पर बैठा रहे और उसकी सुनवाई तक ना हो। उनका दावा है कि इस दौरान अनेक किसानों की शहादत भी हुयी।
वरिष्ठ कांग्रेस ने कहा कि लेकिन अहंकारी केन्द्र सरकार किसानों को न्याय प्रदान करने की बजाय आज भी उनका दमन कर रही है। किसानों की आय दोगुनी करने का वादा करने वालों ने खाद- बीज- डीजल की कीमतों में वृद्धि कर किसानों की लागत दोगुनी कर दी है। उन्होंने कहा कि किसान हित में ये तीनों कानून रद्द किये जाएं और किसानों की सारी माँगों को माना जावे। इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने किसानों के आंदोलन के समर्थन में भोपाल स्थित अपने सरकारी निवास के मुख्य द्वार पर काला झंडा लगाया और इससे संबंधित फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। उन्होंने कहा कि वे किसानों के समर्थन और भाजपा सरकार के विरोध में हैं।