ग्वालियर। पिछले वर्ष से कोरोना नामक महामारी ने पूरे विश्व में हाहाकार मचा रखा है इसकी दूसरी लहर ने भारत देश में बहुत अधिक कोहराम मचाया है । ऐसे में कोरोना का प्रकोप शांत करने के लिए जैन सोशल ग्रुप ग्वालियर की महिला इकाई नारी शक्ति द्वारा मंगलवार से भगवान मुनिसुव्रतनाथ का 11 दिवसीय चालीसा का पाठ प्रारंभ किया गया, जिसमें सभी संगिनी बहनों ने 11 दिवस में 4100 बार चालीसा पाठ करने का संकल्प लिया है। प्रतिदिन निश्चित संख्या में संगिनी मंडल की महिला सदस्यों द्वारा चालीसा का बारम्बार पाठ किया जाएगा जब तक की यह संकल्प पूर्ण नहीं हो जाता ।
जैन धर्म में भगवान मुनि सुव्रतनाथ को नवग्रहों में शनि ग्रह का अधिष्ठाता कहा गया है। समस्त रोग, शोक, भय, व्याधि मिटाने हेतु भगवान मुनिसुव्रतनाथ का चालीसा का पाठ जैन धर्म में किया जाता है। कोरोना महामारी के प्रकोप को ग्वालियर व सम्पूर्ण विश्व से समाप्त करने में ये प्रयास सफल होगा ।