भोपाल। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष कमल नाथ के आग लगा देने और मौतों के आंकड़ों वाले बयान को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज फिर कांग्रेस पर जमकर बरसे। सीएम शिवराज ने कहा कि इस समय जब साथ लड़कर मिलने का मौका है, आप मौत का उत्सव मना रहे हो। आप कांउटर लगवा रहे हैं। अपने प्रदेश में अराजकता फैला रहे हैं। महामारी युद्ध का समय है और युद्ध के समय जनता का साथ देने के बजाय, सरकार के साथ खड़े होने के बजाय कैसे भी अराजकता का तांडव हो जाए, इस प्रयास में आप लगे हो, आपकी पार्टी लगी है। सीएम शिवराज ने सोनिया गांधी को संबोधित करते हुए कहा कि अगर यह सब कमल नाथ मन से कर रहे हैं तो आप धृतराष्ट्र बनकर तमाशा क्यों देख रही हैं?
क्या सोनिया गांधी की सहमति से दिया बयान : सीएम शिवराज
मुख्यंमत्री शिवराज सिंह यहीं नहीं रूके, उन्होंने आज सोमवार को सुबह अपने बयान में कहा कि मैं मेडम सोनिया गांधी जी से पूछना चाहता हूं कि कमल नाथ के आग लगाने वाले बयान से क्या आप सहमत हैं? क्या उनकी सहमति से कमल नाथ ने यह बयान दिया है? क्या इंडियन कोरोना वाले बयान से सहमत है? क्या उनकी सहमति से बयान दिया है? आग लगाने का विचार कमल नाथ का है या आपकी तरफ से निर्देश दिए गए? अगर कमल नाथ मन से कर रहे हैं तो आप धृतराष्ट्र बनकर तमाशा क्यों देख रही हैं? आप कार्रवाई कीजिए। अगर आप सहमत हैं तो देश को अवगत कराईये ताकि देश अवगत हो सके कि कांग्रेस की सोच क्या है। लेकिन, सरकार, मध्यप्रदेश में जनता की सेवा में लगी रहेगी, हम आग नहीं लगने देंगे।
बता दें कि दो दिन पहले पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष कमल नाथ ने मीडिया से हुई वर्चुअली वीडियो कांफ्रेंस में दावा किया था कि प्रदेश में मार्च-अप्रैल में प्रदेश में एक लाख से ज्यादा मौतें हुई है। इस बयान के बाद गृह मंत्री और राज्य सरकार के प्रवक्ता नरोत्तम मिश्रा ने भी कमल नाथ को जवाब देते हुए कहा था कि संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति भ्रम फैला रहे हैं। उन्होंने ‘लाशों’ के आंकड़ों को लेकर कहा कि अगर हिम्मत है कमलनाथ जी तो आप प्रमाण रखो या इस्तीफा दो और आप प्रमाण रखोगे तो मैं इस्तीफा रखूंगा। इसके बाद कमल नाथ का ‘आग लगा दो’ देने वाला वीडियो भी वायरल हुआ था। जिसके बाद मध्यप्रदेश की सियायत में बयानों का दौर शुरू हो गया था। तब इसकी शिकायत करने के लिए बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल कमल नाथ के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने रविवार को क्राइम ब्रांच पहुंचा था।