भोपाल। कोरोना के हालातों को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आज सागर दौरा है। सीएम शिवराज ने अपने सागर के दौरे में मंत्रियों, विधायकों और प्रशासनिक अधिकारियों व स्वास्थ्य विभाग के अफसरों के साथ बैठकें की। सीएम ने कहा कि सागर मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाएं और सुदृण की जाए और साथ ही बुंदेलखंड में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा की दृष्टि से बुंदेलखण्ड मेडिकल कॉलेज के लिए रणनीति तैयार करें। उन्होंने कहा कि कोरोना को समाप्त करने 1 सप्ताह तक कोरोना कर्फ्यू में सख्ती बरते। जनसहयोग के साथ कोरोना कर्फ्यू का कड़ाई से पालन कराए। जन प्रतिनिधि, सूचना के माध्यमो से, समाचार पत्र, ऑडियो ब्रिज, व्हाट्सएप मैसेज इत्यादि से पंचायत स्तर तक कोरोना कर्फ्यू का कड़ाई से पालन करने का आह्वान करे। इस बीच सीएम ने छतरपुर जिले के अभिनव अभियान ‘हमाओ घर हमाई जिम्मेदारी’ की प्रशंसा की। इस अभियान के अंतर्गत कोविड गाइड लाइन का घर घर पालन और घरों में कोरोना पूर्व सुरक्षा के सभी मापदण्डो का पालन करना, वैक्सिनेशन के प्रति जागरूक करना है।
31 मई के बाद भी जारी रहेगा किल कोरोना अभियान
सीएम शिवराज ने स्वास्थ्य विभाग व प्रशासनिक अफसरों कहा कि 31 मई टारगेट बनाये, नए पॉजिटिव केस शून्य हो, इस रणनीति पर काम करे। किल कोरोना अभियान 31 मई के बाद भी जारी रहेगा। प्रशासन माइक्रो कंटेंटमेंट जोन बना कर कोरोना संक्रमण को समाप्त करने के लिए जुटे। उन्होंने कहा कि रोगी कल्याण समितियों को सशक्त किया जाएगा।
सीएम ने की पन्ना जिले की तारीफ
सीएम ने पन्ना जिले की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि पन्ना जिले में पोस्ट कोविड समस्यायों के लिए ठीक हुए मरीजो से निरंतर संपर्क किया जा रहा है। कोई समस्या होने पर प्रशासन मरीज को बेहतर देखभाल, इलाज के लिए पोस्ट कोविड सेंटर और जबलपुर भेज रहा। अन्य जिले इस योजना का अनुसरण करें, पोस्ट कोविड मरीजो से लगातार संपर्क करते रहे।
बैठक में केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री पहलाद पटेल, लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ठाकुर, राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ,जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया सागर विधायक शैलेंद्र जैन, नरयावली विधायक प्रदीप लारिया, बीना विधायक महेश राय सहित जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद थे।
सागर में कोरोना का अपडेट
कुल पॉजिविट – 15,864
स्वस्थ हुये मरीज – 14,160
रिकवरी दर- 89.26%
एक्टिव केस – 1,467
आज पॉजिविट – 89
आज डिस्चार्ज हुए – 281
मृत्यु दर – 1.49%
अस्पतालों में बिस्तरों की स्थिति
बिना ऑक्सीजन वाले आइसोलेशन बेडस की ओक्यूपेंसी – 393/915 (43%)
ऑक्सीजन वाले आइसोलेशन बेडस की ओक्यूपेंसी – 442/756 (58%)
आईसीयू बेड्स की ओक्यूपेंसी- 231/374 (62%)
कुल ओक्यूपेंसी- 1066/2045 (52%)