भिण्ड। मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर आज 23 मई को जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समूह (क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी) की बैठक आयोजित की गई। यह बैठक में सहकारिता मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया, डॉ सतीश कुमार एस, एसपी मनोज कुमार सिंह, सीएमएचओ डॉ अजीत मिश्रा सहित कई गणमान्य जनों ने हिस्सा लिया। बैठक में भिण्ड जिले में कोरोना के केस कम निकलने पर आंशिक राहत दी गई है। यहां अब कई दुकानें खोले जाने की स्वीकृति दी गई है। वहीं रात में कोरोना कर्फ्यू जारी रहेगा। शनिवार और रविवार को सभी मार्केट बंद रहेंगे। शादी, विवाह, सार्वजनिक समारोह, त्रयोदशी धार्मिक कार्यक्रम प्रतिबंधित रहेंगे।
1. कोई भी व्यक्ति अति आवश्यक कार्य अस्पताल, केमिस्ट, नर्सिंग होम सेवा को छोड़कर रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक घर से बाहर नहीं निकलेंगे और ना ही आवागमन करेगा।
2. जिले के सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान शनिवार एवं रविवार को पूर्णतः बंद रहेंगे।
3. जिलेभर में सार्वजनिक धार्मिक, राजनीतिक, सामाजिक समारोह आयोजन प्रतिबंधित रहेंगे।
4. शादी, वैवाहिक समारोह, मृत्यु भोज आदि सार्वजनिक समारोह पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे।
5. संपूर्ण जिले में समस्त धार्मिक स्थलों पर पूजा स्थल आम जनता के लिए बंद रहेंगे।
6. जिले में संचालित जिम और कोचिंग क्लासेस पूर्णतः बंद रहेंगे।
7. भिण्ड जिले में होटल, मैरिज गार्डन अथवा धर्मशाला आदि में सार्वजनिक रूप से आयोजित होने वाले शादी समारोह एवं सार्वजनिक रूप से आयोजित तेरहवीं, शोकसभा सहित सामाजिक, धार्मिक, राजनैतिक कार्यक्रम पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे।