भोपाल। मध्यप्रदेश में सत्तारूढ़ दल भारतीय जनता पार्टी ने आज मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ से जुड़ा एक वीडियो जारी किया है, जिसमें वे किसानों के संबंध में बातें बोलते हुए नजर आ रहे हैं। प्रदेश भाजपा के मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने ट्वीट के जरिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ का लगभग 32 सैकंड का एक वीडियो पोस्ट किया है।
पाराशर ने ट्वीट में लिखा है ‘और कितना गिरोगे कमलनाथ, मानते हो कि निर्णय किसानों के हित में है, फिर भी कह रहे हो आग लगाओ, मौका है। वैसे आग लगाने के अलावा आपने किया ही क्या है।’ इस वीडियो में एक व्यक्ति (संभवत: मुरैना जिले के एक कांग्रेस विधायक) वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए कमलनाथ से चर्चा करते हुए नजर आ रहे हैं। कमलनाथ किसानों से फसल खरीदी के संबंध में संबंधित व्यक्ति से कुछ कह रहे हैं। वे कह रहे हैं कि यह ‘आग’ लगाने का मौका है और तुम लोगों को आग लगाना है कि सरकार ऐसा कर रही है, वैसा कर रही है।
दूसरी ओर प्रदेश कांग्रेस की ओर से देर शाम जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि भाजपा कमलनाथ का एक एडिटेड और झूठा वीडियो वायरल कर रही है। इसमें दावा किया गया है कि कमलनाथ की तस्वीर लगाकर, आवाज की एडिटिंग कर इसे जारी किया गया है। कौन बोल रहा है, कौन सुन रहा है, कुछ भी स्पष्ट परिलिक्षित नहीं हो रहा है। विज्ञप्ति में इसे भाजपा की डर्टी पॉलिटिक्स बताया गया है। भाजपा मुद्दों से ध्यान बंटाने के लिए ऐसा कर रही है।