ग्वालियर। मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले के एक गांव में लॉकडाउन की धज्जियां उड़ने का मामला सामने आया है। एक युवक की जन्मदिन पार्टी में क्षेत्र के तमाम लोग शरीक हुए। इनमें कई पहलवान भी थे। इस दौरान पिस्टल व बंदूकें भी लहराए जाने व दस्यु रामबाबू गडरिया के नारे लगाए जाने की भी खबर है।

भिण्ड के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार ने आज यहां बताया कि ये लोग लॉकडाउन के दौरान एकत्रित हुए थे, इसलिए हमने केस दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
सूत्रों का कहना है कि घटना भिण्ड के गोरमी थाना क्षेत्र के शुक्लपुरा गांव में दो दिन पूर्व हुई थी। गोरमी पुलिस के अनुसार शुक्लपुरा कचनाव गांव के राजेश बघेल के बेटे का जन्मदिन मनाया गया था। इसमें ग्वालियर व आसपास के क्षेत्र के कई नामचीन लोग व पहलवान भी शरीक हुए थे।

बताया जाता है कि जन्मदिन कार्यक्रम में गायक दल भी आया था। उसमें कैमरामैन भी थे। यह खबर जब ग्रामीणों को लगी तो वे भी वहां पहुंच गए। इसी दौरान वहां आए लोगों ने बंदूकें और पिस्टलें लहराईं। कुछ लोगों ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। कार्यक्रम में दस्यु रामबाबू गडरिया को लेकर नारेबाजी की भी खबर है। गडरिया पुलिस एनकाउंटर में मारा जा चुका है। यह वीडियो घूमता हुआ जिले के पुलिस अधिकारियों तक पहुंचा तो पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को भगाया।

भिण्ड जिले की गोरमी पुलिस ने जन्मदिन पार्टी के मेजबान राजेश बघेल व अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। उन पर कोरोना कफ्र्यू के उल्लंघन के तहत धारा 188 में कायमी की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *