भोपाल। मध्य प्रदेश में लगातार कोरोना के केस कम होते जा रहे हैं। ऐसे में सरकार भी धीरे-धीरे पाबंदियों को कम करने की तैयारी में है। बुधवार को उज्जैन की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में अब कोरोना पूरी तरह काबू में आ गया है और अब 1 जून से प्रदेश को अनलॉक करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। एक जून से जिलों को चरणबद्ध तरीके से खोला जाएगा।

शिवराज ने कहा कि कोरोना को पूरी तरह से खत्म करने के लिए 31 मई तक कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन किया जाएगा और इसमें किसी भी प्रकार से छूट नहीं जाएगी। 31 मई तक सख्ती से कोरोना कर्फ्यू का पालन कर गांव से लेकर शहरों को कोरोना मुक्त बनाना होगा।

बैठक में सीएम का कहना था कि प्रदेश में अनलॉक करने की प्रक्रिया वैज्ञानिक तरीके से की जाएगी। अगर उसके बाद कोरोना के केस सामने आए तो वहां माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाकर कोरोना को काबू में किया जाएगा। उन्होंने लोगों को चेताया कि कोरोना को लेकर ओवर कॉन्फिडेंस में नहीं आना है और यह सोचने की गलती नहीं करना है कि कोरोना खत्म हो गया, अब हमको सजग रहना है। कोरोना कर्फ्यू के चलते कोरोना काबू में आ गया है। अब हमें टारगेट कर 31 मई तक गांव और वार्ड को कोरोना मुक्त करने की मुहिम शुरू करना होगा।

मध्य प्रदेश में 10 अप्रैल के बाद कोरोना कर्फ्यू लगाया था। प्रदेश के सभी जिलों में अभी 23 मई से 31 मई कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है। इस दौरान सिर्फ इमरजेंसी सेवाओं को ही छूट दी गई है।

प्रदेश में कोरोना संक्रमण कम हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग के आंकडों के मुताबिक प्रदेश में कोरोना की पॉजिटीविटी रेट में प्रतिदिन गिरावट आ रही है। 10 मई को जो पॉजिटीविटी दर 15.79 % थी, वो 15 मई को 11.05 % रिकॉर्ड की गई। 19 मई को प्रदेश में 6.96 प्रतिशत पॉजिटीविटी रेट रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *