इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर के एमवायएच की पहली मंजिल पर नर्सरी में एक नवजात के पैर का अंगूठा और एड़ी चूहे द्वारा कुतरने का मामला सामने आया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद ताबड़तोड़ अस्पताल प्रशासन ने तीन सदस्यीय जांच समिति बना दी है। बताया जा रहा है कि नर्सरी में भर्ती नवजात के साथ इस तरह का यह दूसरा मामला है। पिछले हफ्ते भी नर्सरी में एक नवजात का पैर झुलस गया था।

जानकारी के अनुसार बच्चा प्री-मैच्योर था। उसका वजन करीब 1.4 किलो है। उसे देखरेख के लिए नर्सरी में वार्मर पर रखा गया था। नर्सरी में सिर्फ मां को ही वहां जाने की अनुमति होती है। बच्चे की मां प्रियंका सोमवार सुबह उसे दूध पिलाने गई तो मामला सामने आया।

इसके बाद ड्यूटी पर तैनात आरएसओे को अधीक्षक कार्यालय बुलवाया गया। प्लास्टिक सर्जन से जांच करवाई गई। बच्चे के पैर का अंगूठा और एक अंगुली को चूहे ने काटा है। जांच के लिए गठित समिति में एमवाय के दो डॉक्टर और एक प्रशासकीय अधिकारी शामिल हैं।

पिछले हफ्ते भी नर्सरी में एक नवजात का पैर झुलसने का मामला सामने आ चुका है, जिसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। उस बच्चे को जिस वार्मर में रखा गया था वह इतना गर्म था कि मासूम के पैर में छाले आ गए थे। लाल हो गया। दादा-दादी ने जब यह देखा तो वे काफी नाराज हुए। इस मामले की जांच के लिए कमेटी बनाई गई। जांच रिपोर्ट में स्टाफ की लापरवाही को घटना के लिए जिम्मेदार माना गया।

एमवायएच के अधीक्षक डाॅं. पीएस ठाकुर ने बताया कि नर्सरी में चूहों द्वारा बच्चे की एड़ी कुतरने का मामला सामने आया है। जांच कमेटी बनाई है, जिसमें डॉ. के. के. अरोरा, डॉ. अपर्णा शर्मा, प्रशासनिक अधिकारी समकित जैन शामिल हैं। दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *