भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोरोना संक्रमण के दौरान ऐसी कई दुर्घटनाएं भी हुई हैं, जहां काम करते हमारे कई कर्मचारी भाई- बहन हमसे बिछड़ गए। उनके परिवारों की देखभाल और उनकी चिंता करना हमारी जवाबदारी है। इसलिए राज्य सरकार कर्मचारियों के कल्याण के लिए दो योजनाएं शुरू करने जा रही है। इसमें मुख्यमंत्री कोविड-19 अनुकंपा नियुक्ति योजना तथा मुख्यमंत्री कोविड-19 विशेष अनुग्रह योजना में 5 लाख तक की सहायता दी जाएगी। यह योजना जल्द शुरू की जाएगी।
कई फ्रंटलाइन वर्कर्स की कोविड से जान गई
प्रदेश में कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से कई फ्रंट लाइन वर्कर्स की मौत हो चुकी है। वायरस की चपेट में आकर कई डॉक्टर, नर्स और पुलिस जवान जान गंवा चुके हैं। योजनाओं के तहत कोरोना से मरने वाले कर्मचारियों के परिवार में से किसी एक सदस्य को नौकरी देने और उनके आश्रितों के भरण-पोषण के लिए 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इन्हें मिलेगी अनुकंपा नियुक्ति सभी नियमित, स्थाई कर्मचारी, कार्यभारित व आकस्मिक निधि से वेतन पाने वाले, दैनिक वेतन भोगी, संविदा, कलेक्टर दर पर कार्यरत सेवक के परिजनों के आश्रितों में से किसी एक को अनुकंपा नियुक्ति उसी पद पर दी जाएगी। साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, कोटवार भी इसमें शामिल होंगे।
दो जिलों में 215 बच्चे अनाथ
कोरोना के कारण जिन बच्चों के मां-बाप का निधन हो गया, सरकार ऐसे बच्चों की सूची बनवा रही है। इन्हें 5000 रुपए प्रतिमाह पेंशन व अन्य सुविधाएं दी जा सकें। प्रभारी अधिकारी ने बताया कि धार जिले में 125 तथा अलीराजपुर में 90 ऐसे अनाथ बच्चे मिले हैं।