भोपाल। मध्यप्रदेश के उत्तर-पूर्वी हिस्से में ऊपरी हवाओं में बने चक्रवात और पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राज्य में आज अनेक स्थानों पर हल्की बारिश दर्ज की गई। राज्य के महाकौशल अंचल में आने वाले जबलपुर, मंडला के अलावा बैतूल, छिंदवाड़ा, ग्वालियर, सागर, भोपाल, होशंगाबाद, गुना, रतलाम, धार, उमरिया इत्यादि अनेक स्थानों पर दोपहर के बाद से हल्की वर्षा दर्ज की गई।
भोपाल मौसम विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक एस एन साहू ने ‘यूनीवार्ता’ को बताया कि राज्य के उत्तर पूर्वी हिस्से में एक ऊपरी हवाओं में बने चक्रवात के साथ ही पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण नमी आ रही है। इस कारण से राज्य में अनेक स्थानों पर हल्की वर्षा दर्ज हुई है। इन दोनों सिस्टमों का प्रभाव अभी कम से कम एक दो दिन रह सकता है। ऐसी स्थिति में राज्य में मौसम का मिजाज ऐसा बना रह सकता है।
साहू ने बताया कि मध्यप्रदेश में तूफान का असर अभी नहीं है। इसकी दिशा में वर्तमान में मुंबई से गुजरात की ओर है। राज्य में हल्की बारिश एक प्रदेश के उत्तर पूर्वी हिस्से में हवाओं में बना चक्रवात और पश्चिमी विक्षोभ है। उन्होंने बताया कि इन दोनों सिस्टमों के प्रभाव के चलते अगले चौबीस घंटों में जबलपुर, सागर, इंदौर, उज्जैन, भोपाल, होशंगाबाद, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर हल्की बारिश होने का अनुमान है। इसके अलावा इन स्थानों पर 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा से हवाएं चलने के साथ गरज चमक की स्थिति बन सकती है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश के नरसिंहपुर, सागर, रायसेन, राजगढ़, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, रतलाम, शाजापुर, आगरमालवा, नीमच एवं मंदसौर जिले में भारी बारिश होने का अनुमान है। प्रदेश की राजधानी भोपाल और इसके आसपास कई स्थानों पर भी हल्की वर्षा दर्ज की गई। शाम के समय आसमान मेघमय रहा। यहां अगले चौबीस घंटों के दौरान गरज चमक के साथ वर्षा होने की संभावना है।