इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में कोरोना के 1548 नए मामले सामने आने के अलावा 8 उपचाररत संक्रमितों की मृत्यु दर्ज की गई है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार शुक्रवार को 9999 सैंपल की जांच में संक्रमण दर 15.48 प्रतिशत के साथ 1548 नए मामले सामने आए। इसके अलावा 2617 उपचाररत रोगियों को स्वस्थ करार दिए जाने के बाद जिले में एक्टिव केस की संख्या 16028 दर्ज है। अब तक जांचे गए कुल 13,16,822 सैंपल की जांच में 1,36,391 संक्रमित सामने आ चुके हैं। इनमें से उपचार के बाद 1,19,110 को स्वस्थ करार दिया गया है। उपचार के दौरान 8 और रोगियों की मौत दर्ज होने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1236 हो गयी है।