मुंबई। रश्मिका मंदाना के देश भर में लाखों फैंस हैं। उन्हें नेशनल क्रश के नाम से संबोधित किया जाता है। नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना साउथ में धमाल मचाने के बाद बॉलीवुड में एंट्री के लिए तैयार हैं। उनके अभिनय के अलावा खूबसूरती के भी लोग दीवाने हैं इसीलिए एक्ट्रेस को नेशनल क्रश भी कहा जाता है।उनके हाथ 2 बड़ी बॉलीवुड फिल्में लगी हैं। इस फिल्म में एक्ट्रेस के अभिनय को बहुत पसंद किया गया और इसी फिल्म से एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री में पहचान बना ली। रश्मिका ने अपना फिल्मी डेब्यू कन्नड़ फिल्म ‘किरिक पार्टी’ के जरिए साल 2016 में किया था। दो साल पहले बॉलीवुड गलियारों में ऐसी चर्चा थीं कि इस फिल्म का हिंदी रीमेक बनने जा रहा है, जिसके लिए कार्तिक आर्यन और जैकलीन फर्नांडिस को कास्ट किया जा सकता है।
रश्मिका का साउथ फिल्म इंडस्ट्री से बॉलीवुड तक का सफर ज्यादा लंबा नहीं रहा है। 2016 में साउथ में फिल्मी डेब्यू और अब ‘मिशन मजनू’ के जरिए वह बॉलीवुड में कदम रख रही हैं। साउथ फिल्म इंडस्ट्री में उन्होंने कई सुपरस्टार के साथ हिट फिल्मों में काम किया। अब मिशन मजनू में रश्मिका, सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ स्क्रीन शेयर करने जा रही हैं, जिसे लेकर वह काफी उत्साहित हैं।
रश्मिका ने कहा कि नहीं, मैं किरिक पार्टी का रीमेक नहीं करूंगी. मेरा मानना है कि एक बार जब मैंने इस किरदार को कर लिया और इसकी भावनाओं को महसूस किया, तो मेरे पास इसमें दोबारा करने के लिए कुछ भी नया नहीं होगा। जब मैं एक नई कहानी का हिस्सा बन सकती हूं और नई चीजों का अनुभव कर सकती हूं तो मुझे उसी तरह की भावनाओं का अनुभव क्यों करना चाहिए?
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि एक बार जब मैं एक किरदार निभाती हूं तो फिर उसे करके मैं आगे बढ़ जाती हूं। मैं नई कहानियां सुनाना चाहती हूं और नए किरदार करना चाहती हूं। मैं एक बार ही अपने किरदार को पूरी तरह से जी लेती हूं। मैं उनमें से किसी को भी रीमेक में दोबारा नहीं देखना चाहती।