नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है और पिछले 24 घंटों के दौरान इस संक्रमण के 3.62 लाख से ज्यादा मामले दर्ज किए गए तथा लगातार दूसरे दिन 4000 से ज्यादा मरीजों की मौत हुयी है। इस बीच देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 18,94, 991 लोगों को टीकाकरण हुआ। इसके बाद अब तक 17 करोड़ 72 लाख 14 हजार 256 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार की सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना 3,62,727 नये मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर दो करोड़ 37 लाख 03 हजार 665 हो गया।  

वहीं इस दौरान 3,52,181 लोग इस महामारी से ठीक हुए, जिसके बाद कोविड-19 को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 1,97,34,823 हो गयी। देश में इस समय  कोरोना के सक्रिय मामलों में की संख्या 37,10,525  है। इसी अवधि में 4,120  मरीज अपनी जान गंवा बैठे और इसके बाद इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,58,317  हो गयी है। देश में रिकवरी रेट बढ़कर 83.26 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर घटकर 15.65 प्रतिशत हो गयी है। वहीं मृत्युदर अभी 1.09 फीसदी है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 12840  घटकर 548507 पर आ गए हैं। इस दौरान राज्य में 58,508  और मरीजों के ठीक होने के बाद कोरोना को मात देने वालों की तादाद बढ़कर 4600196 हो गयी है, जबकि 816 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 78007 हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *