भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नकली रेमडेसिवीर इंजेक्शन इस राज्य के अस्पतालों में सप्लाई करने के मामले के खुलासे के बाद मुख्य आरोपियों को गुजरात से मध्यप्रदेश लाने के निर्देश आज पुलिस महानिदेशक को दिए। चौहान ने कोरोना सबंधी उच्च स्तरीय बैठक में ये निर्देश दिए। वीडियो कॉन्फ्रेंंिसग के जरिये हुई बैठक में श्री चौहान ने सख्त तेवर दिखाते हुए कहा कि नकली इंजेक्शन गुजरात में बने और इन्हें मध्यप्रदेश में खपाया गया। नकली इंजेक्शन लगने से उन मरीजों की भी जान चली गयी होगी, जिन्हें शायद बचाया जा सकता था।
चौहान ने कहा कि गुजरात के इन सभी आरोपियों को मध्यप्रदेश पुलिस पकड़कर लाये और उन पर यहीं पर मुकदमा चलाया जाए। इन लोगों का कृत्य हत्या करने जैसा ही है। इनको किसी भी सूरत में छोड़ा नहीं जाए। जबलपुर पुलिस ने नकली इंजेक्शन सप्लाई करने के मामले में तीन लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर एक आरोपी को हाल ही में गिरफ्तार किया है। एक आरोपी को गुजरात पुलिस अपने साथ ले गयी है। इसी सूचना के वाद जबलपुर पुलिस सक्रिय हुई थी। बताया गया है कि नकली रेमडेसिवीर इंजेक्शन गुजरात में बनाये गए थे और इन्हें इंदौर के रास्ते जबलपुर भेजा गया है। हालांकि अभी यह जांच चल रही है कि कितने इंजेक्शन आये और ये कितने मरीजों को लगाए गए।