भोपाल। कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए मध्यप्रदेश सरकार ने अब बच्चों पर फोकस करना शुरू कर दिया है। इसके लिए बड़े स्तर पर कार्य योजना तैयार की गई है। इसके तहत, जल्द ही नवजात शिशुओं व बच्चों के संक्रमित होने की संभावना को देखते हुए प्रदेश के मेडिकल कॉलेज के अस्पतालों में 360 बिस्तर के आईसीयू की व्यवस्था करना शुरू कर दिया है। सबसे पहले भोपाल के हमीदिया अस्पताल में 50 बिस्तर का बच्चों का आईसीयू तैयार किया जाएगा। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के 13 शासकीय मेडिकल कॉलेज व उनके कोविड अस्पतालों के डॉक्टरों व चिकित्सा शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों के साथ योजना को तैयार किया। मंत्री सारंग ने कोरोना संक्रमण में नवजात शिशु व बच्चों के उपचार के लिए आवश्यक दवाइयां, इंजेक्शन, कंज्यूमेंबल्स आदि की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि भी से जरूरत की सभी प्रकार की दवाएं और उपकरणों की व्यवस्था करना शुरू करना होगा।