भोपाल। कोरोना महामारी से मुक्ति और संपूर्ण जगत के कल्याण और सभी भयमुक्त निरोगी हो इसी मंगल कामना के साथ कस्तूरबा नगर मंदिर समिति के तत्वाधान में श्रद्धालु घरों में दीपक प्रज्वलित कर 24 तीर्थंकर भगवंतों की चालीसा और भक्तांबर का वाचन परिवार सहित कर रहे हैं। कस्तूरबा नगर जैन मंदिर के अध्यक्ष सुनील जैनाविन ने बताया कस्तूरबा नगर समाज के लोग प्रातः 9:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक भक्ति स्तुति आराधना के साथ तीर्थंकर भगवंतों की चालीसा का वाचन कर रहे हैं। जैन धर्म में प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ से लेकर अंतिम 24 वे तीर्थंकर महावीर भगवान की चालीसा में अखंड दिव्य रूप के साथ तीर्थंकर प्रभु के अनंत गुणों की व्याख्या की गई है। श्री जैनाविन ने बताया समाज के प्रत्येक परिवार के बच्चों से लेकर बुजुर्ग अपने-अपने समयानुसार पाठ कर रहे हैं, जो निरंतर अनवरत चलता रहेगा। सभी के उत्तम स्वास्थ की कामना हेतु 12 घंटे का प्रतिदिन अखण्ड भक्तांमर पाठ 30 अप्रेल से निरंतर श्री सुपार्श्वनाथ मंदिर परिवार द्वारा किया जा रहा है जिसमें इन सबका सहयोग है।

आजाद मोदी,निर्मल मुनीम,जिनेश पटैल,आर के जैन,ज्योति जी,केवल चंद,अंकेश जैन,पी सी जैन,प्रेमचंद जी,मुकेश जी NFL,आर के जैन मेडीकल,एडवोकेट अनिल,रविकांत,वी पी जैन,सुनील जी,आलोक जी,देवेन्द्र जी ‘रूचि’,नंद किशोर जी,राजकुमार जी,आशीष जी,उर्मिला जी,अनिल चौधरी LIC,सुभाष चंदfci, श्रीमती प्रीति जी, इंजी ए के जैन,राकेश गोहिल,विजय ‘ज्ञानगंगा’,अनिल जी,राकेश कण्डया,संजय जी,हेमंत जी,अनूप जी विजय कण्डया,संगीता जी,शिखरचंद जी,शीलचंद जी,अरविंद नारद,सचिन जैन,इंजी शिखर चंद,जिनेन्द्र जैन,श्री आलमचंद जी,के सी जैन गुरुजी,रानी जैन, सुबोध नंदन,अशोक बड़कुल,लोकेन्द्र जी,दीपक जी,विक्रांत, सुनील,सुधीर जैनाविन,देव गुड़ा जी,रखवचंद जी,सुनील आटो।

कोरोना से मुक्ति के लिए कुंडलपुर के बड़े बाबा की सवा ग्यारह करोड़ जाप

 प्रवक्ता अंशुल जैन ने बताया राजधानी की मंदिर समितियां, सामाजिक संगठन और सोशल ग्रुप सभी की सुख समृद्धि की विशेष प्रार्थना के साथ अपने अपने घरों में भक्तांबर णमोकार मंत्र की जाप दे रहे हैं। इसी श्रंखला में देश के सुप्रसिद्ध तीर्थ क्षेत्र कुंडलपुर के बड़े बाबा की सवा गयारह करोड़ जाप अनुष्ठान में कस्तूरबा नगर मंदिर समिति के साथ शहर के मंदिर समितियां, संगठन शामिल होंगे। भोपाल के श्रावक श्राविका मन वचन काया की विशुद्धि के साथ जुड़कर सतिशय पुण्य प्राप्ति करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *