भोपाल। कोरोना वायरस वायरस ने शादियों पर ग्रहण लगा दिया है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते मई महीने में शादियों पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। अक्षय तृतीया अबूझ मुहूर्त वाले दिन भी शहनाइयां नहीं गूंजेगी। भोपाल जिले में शादियों के साथ ही धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों पर कलेक्टर अविनाश लवानिया ने रोक लगाने के आदेश जारी कर दिए हैं। शादियों के लिए लोगों ने लंबा इंतजार किया। एक साल के लंबे इंतजार के बाद 22 अप्रैल से शादियों के मुहूर्त की शुरुआत हुई थी। मई के बचे हुए बाकी दिनों में शादी के 15 मुहूर्त हैं। जून में 16 मुहूर्त, जुलाई में सिर्फ 9 विवाह के मुहूर्त हैं। इन 40 विवाह के मुहूर्तों के लिए भोपाल में करीब पांच हजार से ज्यादा शादियों की बुकिंग अलग-अलग मैरिज गार्डन और अन्य जगहों पर की गई थी। शादियों पर प्रतिबंध के आदेश के बाद अब लोग बुकिंग को कैंसिल कराने में जुटे हुए हैं।
अक्षय तृतीया पर भी नहीं होगा शुभ कामगौरतलब है कि अक्षय तृतीया पर अबूझ मुहूर्त के चलते भोपाल के साथ ही प्रदेश भर में लाखों जोड़े विवाह के बंधन में बंधते हैं। यह दूसरा मौका है जब अक्षय तृतीया पर कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते शादियों पर बंदिश है। बीते साल लॉकडाउन के चलते अक्षय तृतीया पर शादियों पर रोक लगी थी। वहीं, इस बार भी प्रतिबंध के चलते अक्षय तृतीया पर शहनाइयां नही बजेंगी।