नई दिल्ली। बॉलिवुड ऐक्ट्रेस कंगना रनौत को एक के बाद एक मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। कंगना रनौत ने अपने खिलाफ पश्चिम बंगाल में एफआईआर होने के बाद जमकर भड़ास निकाली है। कंगना अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर बंगाल हिंसा से जुड़े कई पोस्ट लगा रही हैं। अब कंगना रनौत के खिलाफ नफरत फैलाने और कथित रूप से पश्चिम बंगाल में सांप्रदायिक हिंसा भड़काने के लिए उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर किए गए पोस्ट को लेकर उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, शिकायत को अब एफआईआर में बदल दिया गया है। हालांकि, अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि ऐक्ट्रेस को इसके लिए नोटिस दिया गया है या नहीं। वहीं, ऐक्ट्रेस की अपने अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर पर रिऐक्शन दिया है। उन्होंने कहा है कि खून की प्यासी ममता बनर्जी एफआईआर दर्ज कराकर मुझे डरा नहीं सकती हैं या मेरी आवाज को दबा नहीं सकती हैं।
कंगना रनौत के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस प्रवक्ता ऋजु दत्ता ने कोलकाता के उल्टाडांगा थाने में कंगना के खिलाफ हेट स्पीच देने की शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने कंगना पर बंगाल में साम्प्रदायिक हिंसा भड़काने और ममता बनर्जी की छवि भी खराब करने का आरोप लगाया है। ऋजु दत्ता की शिकायत पर अब कंगना का रिएक्शन सामने आया है। कंगना ने कहा कि वह इन एफआईआर से डरती नहीं हैं। इसके अलावा कंगना ने फिर ममता बनर्जी के खिलाफ कहा है। कंगना ने एफआईआर की कॉपी पोस्ट करने के साथ लिखा है, खून की प्यासी राक्षसी ममता मुझे अपनी ताकत के दम पर शांत करवाना चाहती है। कंगना की तरफ से जारी किए गए स्टेटमेंट के मुताबिक, विडंबना है कि खून की प्यासी राक्षसी ममता जो कि खुलेआम वोट ना देने वाले लोगों की हत्या और लिंचिंग करवा रही है, वो मुझे कम्युनल वॉइलेंस का आरोपी बता रही है। राक्षसी ममता अब तुम्हारा अंत आ गया है। पूरा देश मासूमों के खून से सने तुम्हारे हाथ देख रहे हैं। तुम मुझे डरा नहीं सकतीं न ही केस और एफआईआर से मेरी आवाज को मार सकती हो।