भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामूली रुप से घटते मामलों के बीच आज राज्य भर में ग्यारह हजार से अधिक लोगों में संक्रमण के लक्षण मिले हैं। इस वैश्विक महामारी ने आज 84 लोगों की जान ले ली। अन्य दिनों की तरह ही आज भी इंदौर में सबसे अधिक कोरोना संक्रमित मिले।
राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार आज प्रदेश भर में कोरोना संक्रमण के मामले में 65,262 लोगों की जांच की गई। इनमें से 11,708 लोग कोरोना पॉजिटित मिले हैं। राज्य भर में अब तब इस महामारी से 6,49,114 लोग संक्रमित हो चुके हैं।
हलाकि इनमें से 547447 लोग ठीक होकर घर पहुंच चुके है। वर्तमान में सक्रिय मरीजों की संख्या 95423 है। इन सभी सक्रिय मरीजों का उपचार प्रदेश भर के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। इस बीमारी से आज 4815 लोग निजात पाकर अपने घर रवाना हो गये है। आज संक्रमण दर 17.9 प्रतिशत आंका गया। राज्य में अब तक 6244 लोगों की मौत हो चुकी।
राज्य के इंदौर जिले में आज 1753 लोगों में संक्रमण के लक्षण मिले है। वहीं राजधानी भोपाल जिले में 1576 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये। इसके अलावा ग्वालियर जिले में 910, जबलपुर जिले में 795, उज्जैन जिले में 370, रतलाम जिले में 380, रीवा जिले में 309, धार व सागर में 231, सतना में 242, शिवपुरी में 298, नरसिंहपुर में 239, सीहोर में 206 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये है। राज्य के बाकी जिलों में भी 24 से 178 के बीच कोरोना मरीज मिले हैं।