भोपाल। मध्यप्रदेश के भोपाल जिले में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए ‘किल कोरोना अभियान-2’ चलाया जा रहा है। इसके तहत एएनएम, आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक के संयुक्त दल गॉवों में घर-घर जाकर सर्वे करते हुए लोगों के स्वास्थ्य की जानकारी ले रहे हैं। आधिकारिक जानकारी के अनुसार इस सर्वे दल द्वारा कोरोना गाईडलाइन का पालन करते हुए घर-घर जाकर कोरोना संदिग्ध मरीजों की पहचान करते हुए जानकारी एकत्रित की जा रही है, जिससे उन्हें मेडिकट किट उपलब्ध कराई जा रही है।
सर्वे के दौरान सर्दी, खांसी, बुखार सहित अन्य सामान्य बीमारियों के मरीज मिलने पर उन्हें दवाई भी दी जा रही है। इसके साथ ही संयुक्त दल द्वारा ग्रामीणों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए घर में ही रहने, मास्क लगाने, सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने और समय-समय पर साबुन से अच्छी तरह हाथ धोने की समझाईश दी जा रही है। जिले में 24 अप्रैल से किल कोरोना अभियान-2 की शुरूआत की गई थी, जिससे अधिक से अधिक लोगों की जाँच कर कोरोना संक्रमण को शुरू में ही ठीक किया जा सकें। यह अभियान 9 मई तक चलेगा।