अहमदाबाद। गुजरात में 8 महानगर व 29 शहरों में रात 8 से सुबह 6 बजे तक का Curfew 12 मई तक बढाने के साथ 7 और शहरों में भी इसे लागू किया गया है। इस दौरान अनाज, राशन, सब्जी, फल, मेडिकल स्टोर, डेयरी,बेकरी व खाद्य पदार्थ की दुकानें ही दिन में खुली रह सकेगी। 

मुख्यमंत्री विजय रुपाणी की उपस्थिति में गांधीनगर में आयोजित कोर कमेटी की बैठक में गुजरात में कोरोना की स्थिति की समीक्षा के बाद राज्य के 7 और शहर डीसा, अंकलेश्वर, वापी, मोडासा, राधनपुर, कडी व विसनगर में भी रात 8 से सुबह 6 बजे तक का कफ्र्यू लगाने का फैसला किया गया। राज्य में अब 8 महानगर व 36 शहरों में 12 मई तक रात 8 से सुबह 6 बजे तक का कफ्र्यू रहेगा। 

इस दौरान सरकारी व गैरसरकारी कार्यालय 50 फीसदी क्षमता के साथ तथा कारखाने व उध्योग कोरोना महामारी की मार्गदर्शिका के पालन के साथ 50 प्रतिशत श्रमिकों की हाजिरी में चलाए जा सकेंगे। इस दौरान अनाज, राशन, सब्जी, फल, मेडिकल स्टोर, डेयरी,बेकरी व खाध्य पदार्थ की दुकानें ही दिन में सुबह 6 से रात 8 बजे तक खुली रह सकेगी। होटल रेस्टोरेंट टेक अवे की सेवा दे सकेंगे, मसाला व अनाज पिसाईकी दुकानें, टिफिन सर्विस, सब्जी व फल बाजार भी खुले रह सकेंगे।

ये सेवाएं चालू रहेंगी : ऑनलाइन शिक्षा , टेलीफोन, इंटरनेट, मोबाइल सेवा प्रदाता, आईटी संबंधित, प्रिंट एवं ईलेक्ट्रॉनिक मीडिया, समाचार पत् वितरण, पेट्रोल-डीजल पंप, सीएनजी स्टेशन, घरेलू गैस एजेंसी, पोर्ट, परिवहन, कूरियर आदि आवश्यक सेवाएं चालू रहेंगी।

ये सब बंद रहेंगे : शैक्षणिक संस्थाए, कोचिंग सेंटर ,सिनेमा, थियेटर, सभागार, वॉटर पार्क, सलून, स्पा, सार्वजनिक बाग व बगीचे, जिम, ब्यूटी पार्लर,स्विमिंगपूल के साथ सभी तरह के मॉल, शॉपिंग कॉम्पलेक्स बंद रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *