दिल्ली के बत्रा अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के कारण 12 कोविड-19 मरीज़ों की मौत हो गई है. मरने वालों में बत्रा अस्पताल के गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग के प्रमुख भी शामिल हैं. पहले ख़बर आई थी कि क़रीब डेढ़ घंटे ऑक्सीजन की सप्लाई नहीं होने का कारण 8 लोगों की मौत हो गई. इसके बाद ऑक्सीजन की सप्लाई नॉर्मल हो गई थी. लेकिन अस्पताल ने कुछ घंटों के बाद बताया कि ऑक्सीजन की सप्लाई कम होने से चार और मरीज़ों की हालत ख़राब हो गई थी जिन्हें नहीं बचाया जा सका. बत्रा अस्पताल के एक्ज़ेक्यूटिव डायरेक्टर डॉ. सुधांशू बंकाटा ने बीबीसी को बताया, “ये वो मरीज़ थे जिनका ऑक्सीजन लेवल बहुत कम हो गया था. ऐसे मरीज़ों को बचाना मुश्किल होता है.”