ग्वालियर। रेमडेसिविर इंजेक्शन की दलाली करने वाले पुलिस के हत्थे चढे हैं। गुरूवार रात मैक्स केयर हॉस्पिटल के संचालक और उसके दो साथियों को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया था। इनको रिमांड पर लेने के बाद कई खुलासे हुए हैं। जिला प्रशासन से मैक्स केयर हॉस्पिटल को 14 रेमडेसिविर दिए गए। इनमें मरीजों को सिर्फ 4 लगाए गए हैं। मरीजों के नाम पर लिए गए 10 इंजेक्शन को उन्होंने 18-18 हजार में बेचा है। 

यह है पूरा मामला
गुरुवार को ऊरढ क्राइम ब्रांच की टीम ने झांसी रोड इलाके के सखिया विलास में मैक्स केयर हॉस्पीटल संचलित करने वाले रवि रजक और उसके साथी सोनू माथुर (जाटव), मोहसिन खान को गिरफ्तार किया है। इन तीनों को क्राइम ब्रांच ने रेमडेसिविर की कालाबाजारी करते रंगे हाथ पकड़ा था। चार दिन से क्राइम ब्रांच की टीम इन पर निगरानी रख रही थी। जैसे ही, उन्होंने 2 इंजेक्शन 35 हजार रुपए में बेचने डील की और इंजेक्शन देने आ गए। तीनों को तत्काल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। इनमें रवि पर मामला दर्ज है। क्राइम बांच ने इन तीनों पर आपदा प्रबंधन अधिनियम , महामारी की, आवश्यक वस्तू अधिनियम की धारा, मध्यप्रदेश ड्रग कंट्रोल एक्ट के तहत ऋकफ दर्ज की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *