नई दिल्ली। दिल्ली में पिछले 24 घंटों में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 27047 नए मामले आए इसके साथ ही दिल्ली में 375 और मरीजों की मौत दर्ज की गई। दिल्ली में बीते 24 घंटे में 25,288 लोग कोरोना रोगी स्वस्थ हुए हैं। दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामले 99,361 तक पहुंच गए हैं। दिल्ली में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 32.69 प्रतिशत पर पहुंच गया है।
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के ताजा बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में कोरोना के अबतक कुल 11,49,333 मामले सामने आ चुके हैं, इसमें अबतक कुल 10,33,825 कोरोना से ठीक हुए, एक्टिव केस 99361 और अबतक कुल 16147 लोगों की मौत शामिल है। वहीं दिल्ली में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 32.69 फीसदी पहुंच गया है। दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या फिलहाल 99361 है। दिल्ली में होम आईसोलेशन में 51,616 रोगियों को रखा गया है।