ग्वालियर। मध्यप्रदेश के भिण्ड जिला अस्पताल में स्थित कोविड वार्ड में 125 से अधिक मरीज भर्ती हैं। इन मरीजों की सांसें ऑक्सीजन पर हैं। ऑक्सीजन की जरा-सी कमी से इनकी हालत बिगाड़ देगी। इनकी सेवा के लिए भिण्ड पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने पुलिस का वाहन तैनात किया है। यह वाहन ऑक्सीजन एक्सप्रेस बनकर सड़क पर दौड़ना शुरू भी हो गया है। ऑक्सीजन सिलेंडर को समय पर लाने-ले जाने का काम ये वाहन करेगा।
कोविड वार्ड में ऑक्सीजन की कमी को लेकर 28 अप्रैल को अफरा-तफरी मची थी। इसी समय ऑक्सीजन की कमी दूर करने के लिए भिण्ड जिले के औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर की सूर्या फैक्टरी से एक टाटा-407 वाहन रात में निकला था। मालनपुर से भिण्ड जिला अस्पताल तक यह वाहन अधिकतम डेढ़ घंटे में आ जाना था। यह वाहन रात में सड़क दुर्घटना के बाद जाम में करीब एक घंटे से ज्यादा समय तक फंसा रहा। वाहन चालक पर मोबाइल न होने से लोकेशन ट्रैस नहीं हो पा रही थी।
आज भिण्ड के पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन से एक वाहन को कोविड मरीजों की ऑक्सीजन सेवा में तैनात किए जाने का निर्णय लिया। अब यह वाहन भिण्ड के जिला अस्पताल के बाहर तैनात किया गया है। पुलिस का यह वाहन ऑक्सीजन एक्सप्रेस बनकर सड़क पर दौड़ने लगा।
यह वाहन 24 घंटे और 7 दिन जिला अस्पताल में खड़ा होगा। लाल बत्ती होने से ऑक्सीजन लाते समय जाम में भी नहीं फंसेगा। इस वाहन पर वीवीआईपी सेवा में तैनात रहने वाले चालक ड्यूटी देंगे। इसके अलावा, वाहन में वायरलेस सेट है। वहीं, जीपीएस सिस्टम लगा है। यह वाहन की ऑनलाइन लोकेशन ली जा सकेगी। जरूरत पड़ने पर वायरलेस सेट के माध्यम से ऑक्सीजन लाने के लिए जाते व आते समय संपर्क भी रहेगा।