इटारसी ! आष्टा निवासी एक छात्र का अज्ञात बदमाशों ने अपहरण कर उसे होशंगाबाद के पास छोड़ दिया। अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छूटने के बाद उक्त युवक ट्रेन में बैठकर इटारसी जीआरपी थाने पहुंचा और अपने साथ हुई घटना के बारे में पुलिस कर्मियों को जानकारी दी। जीआरपी ने सीहोर पुलिस को सूचना देकर बुलाया है।
जान बचाकर इटारसी आया छात्र : आष्टा के समीपस्थ ग्राम मैना निवासी 20 वर्षीय पीएमटी का छात्र पंकज पिता गौरशंकर वर्मा मंगलवार को अपने पिता के साथ सीहोर तहसील कार्यालय में आय प्रमाण बनवाने आया था। प्रमाण पत्र बनने के बाद उसके पिता सिहोर में रूक गए और वह बस में बैठकर आष्टा के लिए रवाना हो गया। इसी दौरान सैंकड़ा खेड़ी गांव के पास कार से आए तीन बदमाश उसके साथ मारपीट कर उसे अपने साथ जबरदस्ती बैठा लिया। आरोपियों ने उसे पीएमटी में शामिल नहीं होने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी थी। युवक के अनुसार कुछ देर बाद बदमाशों ने उसे इंजेक्शन लगाकर बेहोश कर दिया था। आरोपी उसे होशंगाबाद स्टेशन के पास छोड़कर फरार हो गए, होश में आने के बाद वह सीधे ट्रेन में बैठकर इटारसी पहुंचा और स्टेशन पर गस्त कर रहे जीआरपी जवानो को अपने साथ हुई घटना के बारे में जानकारी दी। जीआरपी थाना प्रभारी डीके जोशी ने युवक से चर्चा के बाद सीहोर पुलिस को पूरी जानकारी दी। समाचार लिखे जाने तक युवक के परिजन जीआरपी पहुंचने वाले थे।
साथ ले गए फोटो दस्तावेज : युवक के अनुसार बदमाशो ने गाड़ी में बैठाकर उसके हाथ पर ब्लेड से हमला किया, वह उसे जान से मारने की चर्चा कर रहे थे। उसके बेहोंश होने के बाद बदमाशों ने उसके मोबाइल की सिम तोड़ दी और बैग में रखे दस्तावेज और फोटो अपने साथ ले गए।
दूसरी बार हुई घटना : पंकज के अनुसार उसके अपहरण की यह दूसरी घटना है, विगत वर्ष भी बदमाशों ने ग्वालियर में पढ़ाई के दौरान उसका अपहरण कर लिया था, तब भी बदमाश उसे पीएमटी परीक्षा में शामिल होने से रोक रहे थे। पंकज के अनुसार उस दौरान बदमाश उसे शिवपुरी के पास ले जाकर मारना चाह रहे थे, लेकिन इसी दौरान एक फौजी के आने की वजह से वह बच गया।