मुरैना। सवारी जीप में बैठे एक युवक ने प्यास लगने पर गाड़ी में बोतल में रखे एसिड को पानी समझकर न केवल खुद पी लिया, बल्कि दो साल की बच्ची को भी पिला दिया। एसिड पीने के बाद जब युवक व बच्ची को उल्टियां होने लगी तो जीप में बैठे अन्य यात्री दोनों को अंबाह अस्पताल ले गाए। वहां से दोनों को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में बच्ची की मौत हो गई। युवक का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
हादसा अंबाह थाना क्षेत्र के तहत होलापुरा रोड पर गुस्र्वार को हुआ। घटनाक्रम के मुताबिक होलापुरा निवासी अनार सिंह की बेटी शिवरानी राजस्थान से अपने मायके आई है। गुस्र्वार को शिवरानी अपनी दो साल की बेटी रितु के साथ अंबाह बाजार में खरीदारी करने के लिए आई थी। जब वह डग्गमार जीप से वापस अपने गांव जा रही थी तो रास्ते में जाम लग गया। जाम के दौरान जीप में काफी गर्मी हुई।
इस दौरान उसकी 2 साल की बच्ची को प्यास लगी। शिवरानी ने पानी मांगा। जीप में बैठे होलापुरा के 18 बर्षीय शैलू पुत्र तहसीलदार सिंह तोमर ने गाड़ी में देखा तो एक बोतल में उसे पानी दिखाई दिया। उसने पहले बच्ची को पानी पिला दिया और बाद में स्वयं भी पी लिया। पानी पीने के बाद ही दोनों को उल्टियां होने लगी।
इसके बाद जीप में बैठे लोग दोनों को अंबाह अस्पताल लेकर आए। जांच के बाद डॉक्टरों ने बताया कि बोतल में पानी नहीं बल्कि एसिड था, जिसे दोनों ने पिया है। डॉक्टरों ने दोनों की हालत खराब होने पर मुरैना रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही रितु ने दम तोड़ दिया। शैलू का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। अंबाह टीआई शैलेन्द्र सिंह कुशवाह ने बताया कि अस्पताल से रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी।