ग्वालियर। मध्यप्रदेश के भिण्ड शहर के कृष्णा कॉलोनी में कल एक घर में वधू आगमन की तैयारियां चल रही थीं, तभी दुल्हन की जगह दूल्हा का शव देख खुशियों वाले घर में मातम पसर गया। दूल्हे की कल भिण्ड जिले के अटेर-पोरसा हाईवे पर किन्नोठा गांव के पास हुए सड़क हादसे में जान चली गई। शहर की कृष्णा कॉलोनी निवासी सोनू बाल्मीक (22वर्ष) की मुरैना जिले के पोरसा किन्नोठा निवासी ज्योति के साथ शादी तय हुई थी।
सोनू परिवार के साथ बारात लेकर दुल्हन लेने हंसीखुशी के साथ गया था। रात के समय शादी की सारी रस्में पूरी होने बाद कल शाम को विदा की तैयारी थी। विदाई से पहले सोनू अपनी बुआ के बेटे अरुण (20वर्ष), अर्जुन (22वर्ष) निवासी नदीगांव, मनीष (18वर्ष), अभिषेक (5वर्ष) निवासी मुरलीपुरा, जीजा राज (26वर्ष) निवासी इटावा (उत्तरप्रदेश) के साथ कार सजवाने के लिए मुरैना जिले के पोरसा जा रहा था।
गाड़ी ड्रायवर वीरेंद्र निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी भिण्ड चला रहा था। यह लोग गांव से निकलकर हाईवे पर आए ही थे कि सामने से तेज रफ्तार आ रही कार को ओवरटेक करने से सोनू की गाड़ी अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बीच से दो हिस्सों में फट गई, जिसमें सभी लोग घायल हो गए। सोनू भी गंभीर घायल हो गया। उसे इलाज के लिए तत्काल स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे ग्वालियर रैफर कर दिया गया लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई। लडकी विदा होने से पहले ही अपने ही घर रह गई।